Asian and Commonwealth Games gold-medallist, had been training at her village in Sonepat with coach Om Prakash. "Yes, I have tested positive for COVID-19 when my sample was taken in Sonepat before the dress rehearsal for the awards ceremony," Vinesh told PTI. "I will recover soon, God willing. I am in isolation at home," she added. The 26-year-old will skip Saturday's virtual ceremony for the National Sports Awards distribution. She is one among five athletes chosen for the country's highest sporting honour this year.
भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. कोरोना ने अपनी चपेट में एक और खिलाड़ी को ले लिया है. विनेश फोगाट ने खुद इस बात की जानकारी दी है. विनेश फोगाट ने कहा, ‘भगवान ने चाहा तो मैं जल्द ठीक हो जाऊंगी. मैं इस समय अपने घर पर आइसोलेशन में हूं. आपको बता दें, इसी साल विनेश फोगाट को कहल रत्न अवॉर्ड से नवाजा गया है. और 29 अगस्त को खेल दिवस के मौके पर विनेश फोगाट को सम्मानित भी किया जाना था. पर अब वो वर्च्युल समारोह का भी हिस्सा नहीं हो पाएंगी. इस साल देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार ‘राजीव गांधी खेल रत्न’के लिए चुनी गई विनेश इन दिनों अपने कोच ओम प्रकाश की देख-रेख में सोनीपत में अभ्यास कर रही थीं.
#VineshPhogat #Wrestling #KhelRatna2020